*बेचने वाले मालामाल और खरीदने वाले हो गए कंगाल।*
एक नंबरी लॉटरी का खेल खूब धरले से बेखौफ चल रहा है शहर के विभिन्न चौक चौराहा गली में।
डी एन शुक्ला/पश्चिमी चंपारण।नरकटियागंज शहर सहित आस पास के इलाकों एवं शहर के चौक चौराहा एवं गली में दर्जनों की संख्या मे एक नंबरी लॉटरी का खेल खूब धरले से चल रहा है यह कोई नई बात नहीं है इस खेल में बहुत बड़ा रॉकेट सक्रिय है जिसमें लॉटरी माफिया से लेकर खेलाने वाले ने गरीब मजदूर यहां तक की कई छोटे बच्चे तक को अपना शिकार बनाया है साथ ही बेरोजगार युवा भी इस खेल मे शामिल है. इस रॉकेट मे स्थानीय कई खिलाड़ी भी सामिल है. यह खेल हर दिन सुबह होते ही शहर के ब्लॉक रोड सब्जी मंडी हाई स्कूल चौक पुरानी बाजार पुरानी सब्जी मंडी बर्तन मुहल्ला मस्जिद रोड सिनेमा चौक हरदिया चौक के छोटी-छोटी चाय दुकानों,पान दुकानों और नाश्ता के दुकानों पर यह खेल शुरू हो जाता है और इस खेल में अधिकांश गरीब लोग ही कंगाल होते जा रहे हैं एक नंबर लॉटरी के खेल के विरुद्ध अवाज उठते आ रहा है लेकिन आज तक कोई असर नहीं हुआ और ना होगा इतना ही नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना कई बार लोगो ने दी लेकीन इसका कोई असर नहि हुआ हालाकी इस खेल का जो मास्टरमाइंड है वही काफी इस शहर पर सक्रिय हैं अलबत्ता अब लोग भी निराश हो गए है. क्योंकि आज तक प्रशासन के द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया. जिससे इनकी कमर ढीली हो. खैर अब यह देखना है कि क्या प्रशासन की ओर से इस रॉकेट के प्रति क्या कार्यवाही किया जाऐगा। क्या प्रशासन इस खेल को रोक पाएगी. एक कहावत है जब सैंया भाई कोतवाल तो डर काहे का। सवाल यह उठता है कि मास्टरमाइंड को संरक्षण कौन देता है और कहां से मिलती है।