झारखंडयोजनाराजनीतिराज्य

शुशीगंज से बेरगाई जो बहुत महत्वपूर्ण सड़क है, पूर्व के किसी भी विधायक ने इसे बनाना उचित नहीं समझा – पुष्पा देवी

नवेंदु मिश्र

छतरपुर – छतरपुर थाना क्षेत्र मे शुशीगंज से बेरगाई तक साढ़े तीन किलोमीटर लगभग 4.58 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी के द्वारा सुनिश्चित हुआ।यह सड़क आजादी के बाद बनना सम्भव हुआ।
कार्यक्रम मे छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी ने कहा की यह सड़क विधानसभा को नही बनने से मुह चिड़ा रहा था।छतरपुर पाटन विधानसभा मे राज किए पूर्व मे जितने भी जनप्रतिनिधि थे किन्ही का ध्यान इतना महत्वपूर्ण सड़क पर नही गया।यह सड़क सालो भर किसी भी मौसम मे खराब रहता था ।गर्भवती महिला को जब अस्पताल पर ले जाना होता तब ग्रामीण लोग खाट पर ले जाते थे।लेकिन हमारे अथक प्रयास से यह सड़क की स्वीकृती मिली।कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की क्षेत्र की समस्या तो है ही लेकिन उसके समाधान मे जो जनप्रतिनिधी प्रयास रत है वो है विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ।जब आज से 20 वर्ष पहले इसी गाव मे आते थे तो लोग की समस्या सिर्फ सड़क थी और वह समस्या खत्म हो गया।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य पूरे देश मे जगमगा रहा है।गरीब बृद्ध नौजवान को सब को एक नजर मे रख कर कार्य किया गया है।
पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की हमारी माताएँ बहने कुछ वर्ष पहले चूल्हा चौका जलाती थी लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा उज्वला योजना का बिस्तार किया गया जिससे हमारी माताएँ बहने आज गैस चूल्हा का उपयोग कर रही है।कार्यक्रम मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह,छतरपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजीत प्रजापती, महामंत्री अनमोल मिश्रा,शिव भुइयां,नसरुलाह अंसारी,संतोष गुप्ता,कमलेश गुप्ता सब इंस्पेक्टर निखिल चौरसिया ,जगदीश यादव ,सोल्डी सिंह बबुआन,शिव पासवान ,नौडीहा विधायक प्रतिनिधी मनोज कुमार भुइयां ,सांसद प्रतिनिधी शेखर कुमार,हरेंद्र भुइयां , बबन भुइयां,कुश भुइयां,शिव कुमार पासवान समेत हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!