झारखंडयोजनाराज्य

धान बुवाई का सीधे प्रशिक्षण पहली बार पलामू में समुन्नति फाउंडेशन और कोर्टेवा एग्री साइंस के द्वारा दिया गया

नवेंदु मिश्र

चैनपुर – पलामू में पहली बार सीधे धान की बुनाई की प्रशिक्षण समुन्नति फाउंडेशन और कोरटेवा एग्री साइंस के द्वारा सलतुआ संकुल महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं बुद्धिविर समृद्धि महिला किसान प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़ी 100 से ज्यादा महिला किसान दीदियो को धान की खेती नई तकनीक डायरेक्ट सीडेड राइस की प्रशिक्षण दी गई जिसमें 10 गांव के महिला किसान दीदी उपस्थित थी इस डीएसआर तकनीक के माध्यम से कम पानी में धान की बेहतर खेती की जा सकेगी जो की पलामू क्षेत्र के लिए बहुत कारगर साबित होगी यह तकनीक हमारे वायुमंडल को भी संरक्षित करेगा!
जिसमें कोर्टेवा से मुस्तकीम मोहमद समुन्नति फाउंडेशन से निहार प्रियदर्शी एंड अपराजिता कुमारी, एवं सुलतवा एफपीसी से आलोक पाठक एवं बुद्धिविर एफपीसी से मुकेस कुमार, बजार समिति से दीपांकर राम पनन सचीव, जगबाला प्रसाद सजल कुमार, जेएसपीएल से बीपीएम ओमप्रकाश कुमार एवं टर
ट्राईफ से संदीप कीरो उपसस्थि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!