प्रमुख खबरें

*मोतिहारी मे फिट एंड फिटनेस जिम का हुआ उदघाटन*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (मोतिहारी),::आयुष्मान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता ने रविवार को मोतिहारी में अत्याधुनिक जिम फिट एंड फिटनेस का फीता काट कर उदघाटन किया। उद्घाटनोंपरांत उन्होंने कहा की स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य बुद्धि का निर्माण होता है l सही स्वास्थ्य हेतु ब्यायाम बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना ब्यायाम और बेहतर भोजन के हम एक बेहतर जीवन के बारे मे सोच भी नहीं सकते l आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी मे ब्यायाम हेतु जिम एक महत्वपूर्ण साधन है l

डॉ गुप्ता ने आगे बताया की यह फिट एंड फिटनेस जिम जनपदवासियो हेतु एक वरदान का काम करेगा l इसका अनेक लाभ युवा लेंगे l

जिम के डायरेक्टर पप्पू कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ आर के गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत सम्मान किया।

उन्होंने बताया की यह जिम मोतिहारी जनपद का पहला ऐसा जिम है जो महिला व पुरुषो दोनों हेतु अपनी बेहतर सेवा देगा l

उक्त अवसर पर मोतिहारी व पटना से आयुष्मान भारत फाउंडेशन के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व मनीष भूषण श्रीवास्तव, भूषण जी, शहर जी, शाहनवाज जी, राजकुमार जी, रोहित कुमार जी, रिंकू गिरी जी, प्रमोद जी, रीना गुप्ता व आरती गुप्ता उपस्थित रहे।
————

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!