राज्य

चुल्हाय बीघा गांव में मां भगवती एवं बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली गई भव्य कलशयात्रा।…

राजीव कुमार :-वारिसलीगंज (नवादा):वारिसलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत की चुल्हाय बीघा गांव में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ मां भगवती एवं बजरंगबली की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद्भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शनिवार को निकल गई कलश यात्रा में गांव की सैकड़ो महिला व पुरुष ढोलबाजे के साथ कलशयात्रा आयोजित कर जलभराई का रश्म पूरी किया। ग्रामीणों ने बताया कि नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों के लिए जल यात्रा, मंडप प्रवेश, कथा प्रारम्भ किया गया। जबकि रविवार को जलाधिवास, अन्नाधिवास तथा अग्निस्थापन का कार्यक्रम होगी। सोमवार को पुष्पाधिवास, धृताधिवास, गंधाधिवास के बाद मंगलवार को फलाधिवास, निष्ठानाधिवास का कार्यक्रम की तैयारी है। जबकि बुधवार को नगर भ्रमण, देवस्नापन एवं शैयाधिवास का धार्मिक कार्यक्रम होना है। गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समारोह होगा। शुक्रवार को कथा विश्राम, पूर्णा आहूति एवं प्रसाद वितरण तथा रविवार को विशाल भण्डारा का आयोजन बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। प्रत्येक दिन एवं रात को पूजा तथा मंत्रोच्चारण होगा।जबकि संध्या 06 बजे से मध्य रात्रि तक कथा वाचन के साथ ही गायन -वादन का कार्यक्रम की तैयारी है। नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के चलते पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। जिसके कारण गांव के सभी घरों में मांस, मछली एवं मदिरापान गांव वासी वर्जित कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!