सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पेपर लीक-चीटिंग पर 10 साल तक जेल, 1 करोड़ जुर्माना; अजित को मिली NCP; MP में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 11 मौतें*
गुड्डू कुमार सिंह:-1* पेपर लीक, नकल पर 10 साल की जेल, 1 करोड़ तक जुर्माना, गैर जमानती वारंट जारी होगा; लोकसभा में बिल पास
*2* हरदा ब्लास्ट में 11 की मौत, 200 से ज्यादा घायल, फैक्ट्री मालिक समेत 3 गिरफ्तार, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच; आज CM पहुंचेंगे
*3* हादसे से व्यथित हूं…; MP के पटाखा फैक्ट्री धमाके के बाद पीएम मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का किया ऐलान
*4* अच्छे काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता है,इस दौरान उन्होंने अवसरवादी नेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई और कहा कि विचारधारा में इस तरह की गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है, उन्होंने कहा कि ऐसे भी नेता हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ है लेकिन उनकी संख्या धीरे धीरे कम हो रही है. नितिन गडकरी
*5* गडकरी ने कहा कि आज गौरवपूर्ण लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में हमारे सांसदों की गुणवत्ता है, लेकिन आज हमारी समस्या नेताओं के बीच मतभेद नहीं बल्कि विचारों की शून्यता है,अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वाजपेयी से सीखा है कि नेताओं के बीच मतभेद होना चाहिए यह अच्छा है, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए
*6* 1643 किमी लंबी भारत-म्यांमार बॉर्डर पर लगेगी बाड़, सीमा सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
*7* टीबी के मरीजों में गिरावट, आठ साल में करीब 8 लाख कम हुई संख्या; स्वास्थ्य मंत्री का दावा
*8* कुत्ते के बिस्किट विवाद पर राहुल गांधी का जवाब, कहा- कुत्ते ने मेरे हाथ से बिस्किट नहीं खाया तो मैंने उसके मालिक को थमाया
*9* शरद पवार की नहीं रही NCP, लोकसभा चुनाव से पहले झटका; अजित पवार को सिंबल
*10* NCP का नाम-निशान गंवाने से शरद गुट नाखुश; कहा- दबाव में लिया गया फैसला, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
*11* NCP की कहानी: कभी खुद बगावत कर बनाई थी राष्ट्रवादी कांग्रेस, अब भतीजे ने उसी नक्शेकदम पर चल चाचा को दी शिकस्त
*12* ‘INDIA’ को एक और बड़ा झटका, BJP के साथ जा सकते हैं जयंत चौधरी, RLD को 4 सीटों का ऑफर :
*13* राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, कांग्रेस का न्योता स्वीकारा, जिले में साझा सभा
*14* U19 World Cup: द. अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से होगा मुकाबला
*=============================*