अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न।…

गुड्डू कुमार सिंह:- आरा।पीरो बार एसोसियसन परिसर में अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह व बार एसोसिएशन के महासचीव श्यामानन्द पाण्डेय ,दिनेश कुमार सिन्हा व मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कराई गई। 23 लिपिक अधिवक्ता लिपिको में 21 अधिवक्ता लिपिको ने भाग लिया।जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामप्यार के पक्ष में 13 व विनेश्वर सिंह के पक्ष में 08 मत प्राप्त हुए ,रामप्यार को 05 मतों से विजयी घोषित किया गया ।वही कोषाध्यक्ष पद के लिए अरविन्द सिंह को 19 व मो० अमानुल्ला को मात्र 02 मत प्राप्त हुए ।कोषाध्यक्ष पद के लिए अरविन्द सिंह को 17 मतों से विजयी घोषित किया गया।सचीव पद पर राजेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए है ।अध्यक्ष पद व कोषाध्यक्ष पद के लिए सहमति नही होने के कारण चुनाव कराना पडा। जीत के बाद अधिवक्ता लिपिको में काफी उमंग देखी गई ।