किशनगंज : डे मार्केट पौआखाली रूट से होकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी
ओवरलोड वाहनों के परिचालन से हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है लेकिन इससे एंट्री माफियाओं को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि मोटी कमाई करने के चक्कर में यह लोग ओवरलोड वाहनों का एंट्री करवाते हैं और विभाग के आंख में धूल झोंकते हैं

किशनगंज, 02 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के डे मार्केट पौआखाली बाजार से होकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन सुबह में और शाम होते ही जारी हो जाता है। दृश्य देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि किस तरीके से ओवरलोड वाहनों का परिचालन डे मार्केट रूट पौआखाली पर किया जा रहा है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है लेकिन इससे एंट्री माफियाओं को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि मोटी कमाई करने के चक्कर में यह लोग ओवरलोड वाहनों का एंट्री करवाते हैं और विभाग के आंख में धूल झोंकते हैं। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोड वाहनों को पूर्व में विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए जप्त भी किया गया लेकिन इन लोगों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है इस बात से जाहिर होता है कि फाइन लगने के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे साफ पता चल रहा है कि फाइन से अधिक राशि ओवरलोड की एंट्री करवा कर इंट्री माफिया कमा रहे हैं। विभाग को इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है।