राज्य

गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/पीरो। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ ग्लोबल टीम की ओर से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। संस्था से जुड़े अनिल कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने यहां आयोजित एक शिविर के दौरान सौ से अधिक गरीब व असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ ग्लोबल टीम से जुड़े मेरे सहपरिवार के साथ जनहित का सेवा करने का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सहायता ही सच्ची मानवता है। हमारी संस्था लगातार इस तरह का सेवा कार्य करती आ रही है। हमारे पीरो नगर परिषद के वार्ड नं 04 के असहाय, गरीब और बुजुर्ग लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए उन्हें कंबल, चूड़ा, तिलवा आदि उपलब्ध कराकर हमने एक छोटा सा सेवा का प्रयास किया है। आनंद मार्ग यूनिवर्शल ग्लोबल टीम के दादा आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत की प्रेरणा से वार्ड पार्षद अजीत कुमार सिंह शिक्षक की पहल पर यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ। यहां आयोजित कंबल वितरण शिविर में जय प्रकाश ,कुमारी इंदु,आनंद मार्गी दीदी मनोरमा देवी, हरेंद्र कुमार सिंह, रामायण जी , चंदन कुमार, पप्पू यादव सहित कई अन्य आनंद मार्गी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!