ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : सुखानी थाना परिसर में सौंदर्यीकरण

किशनगंज, 07 जनवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना परिसर में आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभी से ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया है। रविवार को जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. रसमुद्दीन फैज ने बताया कि मनरेगा योजना से थाना परिसर में चारों तरफ पेवर ब्लॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है और यह थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार के प्रयास से हो रहा है। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर थाने में साफ सफाई पेड़ पौधों की कटाई छटाई का भी कार्य करवाया जा रहा है ताकि थाना परिसर खूबसूरत और मनमोहक दिखे। मो. रासमुद्दीन फैज का कहना है कि आगामी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर थाना परिसर के सौंदरीकरण को लेकर यह सब कार्य करवाया जा रहा है।