राजनीति

राजनीति हित साधने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार – भाकपा।..

कुणाल कुमार:-पटना।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राजनीतिक हित साधने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। केंद्र सरकार खुलेआम ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने-धमकाने का काम कर रही है।
यह लोग जब विपक्ष के लोगों को पकड़ते हैं, तो उनके ऊपर कोई भी केस थोप देते हैं, लेकिन जैसे ही वह आदमी भाजपा में शामिल होता है, उसकी छवि साफ हो जाती है। आखिर ये कहां का न्याय है?

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स सक्रिय हो गया है। सभी कार्रवाई विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध हो रही है जबकि भाजपा में जो नेता शामिल हो गए हैं, उसके विरुद्ध कार्रवाई रोक दी गई है। भाजपा के भी कई नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त है, लेकिन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। भाकपा राज्य सचिव ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!