राज्य

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में युवा आवास प्रबंधन समिति की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:;बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा-निदेशों के आलोक में युवा आवास, पटना के संचालन एवं प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, समाहरणालय पटना श्रीमती पूजा कुमारी को विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। युवा आवास के प्रभारी प्रबंधक को सभाकक्ष हेतु आवश्यक उपस्करों का विहित प्रक्रिया के अनुसार वित्तीय नियमों का अनुपालन करते हुए व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। पटना नगर निगम से समन्वय कर युवा आवास परिसर की साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। युवा आवास भवन की मरम्मति एवं अनुरक्षण के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर प्राक्कलन तैयार कराने एवं नियमानुसार कार्य कराने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा युवा आवास में कार्यरत सभी कर्मियों की बायोमेट्रिक प्रणाली अन्तर्गत उपस्थिति दर्ज कराने का निदेश दिया गया। प्रभारी प्रबंधक, युवा आवास इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे। साथ ही सभी कर्मियों का नियमानुसार ईपीएफ प्रावधान सुनिश्चित करने का निदेश प्रभारी प्रबंधक को दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा युवा आवास की त्रुटिहीन सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी से पत्राचार करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग करने हेतु आवश्यक प्रबंध करने का निदेश प्रभारी प्रबंधक को दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि युवा आवास का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुस्तैद रहना होगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!