फिल्मी दुनिया

श्रेयस को मिली शूटिंग शुरू करने की इजाज़त, वेलकम टू द जंगल से पहले फ़िल्म ‘नया दौर’ की होगी शूटिंग

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों डॉक्टर की सलाह पर आराम कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही वह शूटिंग पर वापस लौटने वाले हैं। अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग से वापस आते समय उनकी तबीयत खराब हुई और उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल में पहुंचाया, जहां एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी तबियत ठीक है। डॉक्टरों ने उन्हें 12 फरवरी के बाद शूटिंग शुरू करने की इजाज़त दे दी है।

अभिनेता श्रेयस तलपड़े 27 फ़रवरी से इंदौर में फ़िल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म के लिए इंदौर में बहुत बड़ा सेट लगाया जा रहा है। फ़िल्म के कला निर्देशक लीलाधर सावंत कल मंगलवार को इंदौर अपनी टीम के साथ निकल रहे हैं और वहां एक महीने तक फ़िल्म के सेट का निर्माण करेंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग 27 फ़रवरी से एक महीने तक लगातार इंदौर में ही चलेगी।
फ़िल्म ‘नया दौर’ का निर्देशन कर रहे रविन्द्र राम पाटिल कहते हैं, ‘श्रेयस तलपड़े अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 12 फ़रवरी तक आराम करने की सलाह दी है। हमने शूटिंग शेड्यूल की तैयारी श्रेयस तलपड़े ने जैसा कहा, उसी हिसाब से की है। मुझे भी लग रहा था कि श्रेयस पहले ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग करेंगे, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि अक्षय कुमार के डेट्स की वजह से अब फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़ गई। मैंने अपनी फ़िल्म के लिए बात की और श्रेयस ने काम करने की हरी झंडी दे दी।’

फ़िल्म ‘नया दौर’ में श्रेयस तलपड़े के अलावा अन्नू कपूर और प्रणव वत्स की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फ़िल्म में तीन गाने हैं, जिसके संगीत की रचना अमित त्रिवेदी और विशाल मिश्रा ने किया है। फ़िल्म के निर्देशक रविन्द्र राम कहते हैं, ‘इस फ़िल्म का विषय बहुत ही यूनिक और सोशल ड्रामा पर आधारित है। इंदौर के अलावा इस फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लंदन में की जाएगी।’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!