राज्य

भोजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कृष्णगढ़ थाना का निरीक्षण किया गया।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:- निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया। अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश के साथ कांड निस्तारण में गति लाने लाने हेतु निर्देशित किया गया।इसके साथ सभी अनुसंधानकर्ता के अनुसन्धान की समीक्षा भी की गई। सभी अनुसंधानकर्ता को एससी-एसटी कांड का 60 दिन के अंदर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया तथा इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधान कर्ता के खिलाफ अनुशासनिक करवाई के लिए भी चेताया गया।इसके साथ ही लंबित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम दिशा निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष और अन्य सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की बेहतर पुलिसिंग के लिए तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । इसके अलावा अब प्रतिदिन सीसीटीएनएस के ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्राथमिकी दर्ज करने के कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया गया और साथ ही सभी को प्राथमिकी की कॉपी अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और इसके अतिरिक्त सभी चौकीदारों को अवैध शराब अवैध बालू खनन और अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में सही समय पर थाना दर्ज को सूचना देने और कार्रवाई करवाने के लिए निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश थाना अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी को दिए गए जो प्रतिदिन के पुलिसिंग से संबंधित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!