Ranchi University आकर अभिभूत हूं, यहां के छात्रों को ब्रिटेन में स्कालरशिप, फेलोशिप का है अवसर
आरयू (RU) के कुलपति और छात्रों से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर डा. एंड्रयू फ्लेमिंग
रांची : ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर डा. एंड्रयू फ्लेमिंग बुधवार को रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) पहुंचे। उन्होंने आरयू के कुलपति प्रोफेसर डा. अजीत कुमार सिन्हा तथा सभी वरीय पदाधिकारियों तथा छात्रों से मुलाकात की। इस मुलाकात में कुलपति ने डा. एंड्रयू से बातचीत में कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे इंटरडिसिप्लीनरी तथा मल्टीडिसिप्लीननरी रिसर्च के लिए ब्रिटेन की युनिवर्सिटी के साथ एमोयू करने तथा इंटरेक्शन साझा करने में ब्रिटिश हाई कमीशन महत्वपूर्ण रोल निभाएगा। डा. एंड्रयू ने सहमति जताते हुए कहा कि हम आरयू के साथ काम करने के लिए बहुत ही रचनात्मक हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भारत में 19 राज्यों का भ्रमण किया है और अब झारखंड आकर यहां के पारंपरिक स्वागत से मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कुलपति से कहा कि मुझे हमेशा युनिवर्सिटी में जाना और युवाओं से संवाद बहुत पसंद है, आरयू आकर अभिभूत हूं, आप शिक्षकों, छात्रों से बातें करना मेरे लिए एक अलग ही जानकारीप्रद अनुभव है।
कुलपति से कहा कि ब्रिटिश हाईकमिशन भारत के छात्रों के लिए प्रतिवर्ष स्कालरशिप तथा फेलोशिप प्रोग्राम चलाती है। जिसमें दो वर्ष अनुभव रखने वाले यहां के मेधावी छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। कहा कि झारखंड सरकार और यहां के मुख्यमंत्री के प्रयास से हमने एक एमओयू किया है, जिसके तहत प्रतिवर्ष झारखंड के पांच आदिवासी छात्र ब्रिटेन जाकर फेलोशिप तथा रिसर्च का लाभ उठा सकते हैं। डा. एंड्रयू फ्लेमिंग ने मास काम अंग्रेजी तथा मैनेजमेंट के छात्रों एवं आरयू के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एक इंटरेक्टिव सत्र में भाग लिया और छात्रों से सवाल जवाब कर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने आरयू में टीआरएल विभाग और यहां हो रही 9 जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई की सराहना की। इसके बाद डा. एंड्रयू फ्लेमिंग ने साइबरपीस सेंटर आफ एक्सीलेंस विभाग को भी देखा।
ये रहे उपस्थित :
ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिश्नर के आगमन पर टीआरएल विभाग के छात्रों द्वारा झारखंड की परंपरा से स्वागत किया गया। कुलपति ने बुके और शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इंटरेक्टिव सत्र में कुलपति के अलावे कुलसचिव विनोद नारायण, सीसीडीसी डा. पीके झा, डीएसडब्ल्यू डा. सुदेश साहु, एफओ डा. ज्योति प्रकाश, डायरेक्टर सीवीएस डा. मुकुंद मेहता, साइंस डीन डा. संजय डे, डिप्टी डायरेक्टर सीवीएस डा. स्मृति सिंह, जीएस झा, डा. मधुमिता दासगुप्ता और आरयू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।