किशनगंज : सदर पुलिस ने 220 पुड़िया स्मैक किया जब्त
जब्त स्मैक बंगाल से लाया जाता था और यहां से बिक्री की जाती थी। इसका एक गिरोह जिले में सक्रिय है।

किशनगंज, 20 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्मैक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इन दिनों स्मैक के विरुद्ध पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सदर पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे रेलवे लाइन के समीप 220 पुड़िया स्मैक जब्त किया है। पुलिस ने सम्भवतः पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक का पुड़िया जब्त किया है।मौके से 21 हजार 253 रुपये भी बरामद किया गया है। वही आरोपी मौके से फरार हो गया।पुलिस ने स्मैक को आरोपी के जैकेट के पॉकेट से बरामद किया है। पुलिस को स्मैक की डिलिवरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बस स्टैंड के पीछे रेलवे लाइन के पास पहुंची। टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार भी शामिल थे। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची। वहां कुछ लोग पुलिस के कार्य मे बाधा डालने लगें। तभी आरोपी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी करने लगें। इतने में आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। स्मैक की पुड़िया भी आरोपी के जैकेट में था। पुलिस ने आरोपी को रोककर तलाशी लेनी शुरू की। तभी वहां से फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगें। जिससे प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार को हल्की चोटें भी आयी। मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। जिसमें एडीपीएस एक्ट, पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जब्त स्मैक बंगाल से लाया जाता था और यहां से बिक्री की जाती थी। इसका एक गिरोह जिले में सक्रिय है।