राज्य

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान-एमपी के CM का दिल्ली दौरा, कैबिनेट गठन की चर्चा; बॉर्डर पार 300 आतंकी ताक में; विजयवर्गीय बोले- संसद में घुसपैठ छोटी बात*

*1* ‘देश के कोने-कोने में पहुंच रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’, पीएम मोदी बोले- विकसित भारत के संकल्प में शहरों की बहुत बड़ी भूमिका

*2* दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बना सूरत का डायमंड एक्सचेंज, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

*3* वाराणसी में 17-18 दिसंबर को रहेंगे पीएम मोदी, 19154 करोड़ की 37 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

*4* 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार, इंटेलिजेंस ने बताया- पाकिस्तान सीमा में लॉन्चपैड में रह रहे; जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी अलर्ट पर

*5* राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन अगले हफ्ते हो सकता है, सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली जाएंगे, शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा

*6* संसद में घुसपैठ को विजयवर्गीय का बेतुका बयान-बताया ‘छोटी चीज’, बोले- साहू कैश कांड को दबाना चाह रहा विपक्ष

*7* लोकसभा की सुरक्षा में सेंध मामले की जांच उच्चस्तरीय समिति करेगी’; सांसदों को स्पीकर बिरला का पत्र

*8* सेना के अफसर ने बताई मणिपुर हिंसा की वजह, कहा- म्यांमार में अशांति का यहां तक असर, जनता के पास हथियार होना भी एक कारण

*9* कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण आयोजित करने की योजना बना रही है, जो जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी

*10* कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बने MP कांग्रेस अध्यक्ष, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

*11* छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद चरणदास महंत बने नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार

*12* अडानी को जिम्मा क्यों, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाया धारावी को बेचने का इल्जाम; निकाला मार्च

*13* शरद पवार ने कहा, ”जो लोग आज सत्ता में हैं, उनमें देश के बारे में सोचने की शक्ति नहीं है. प्रधानमंत्री सूरत में डायमंड बिजनेस का उद्घाटन करेंगे. पहले मुंबई के बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स में हीरा व्यापार हुआ करता था, अब यहां से इसे गुजरात ले जाया गया है. इस बाजार के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला था. हीरा व्यापार के सूरत जाने से स्थानीय लोगों का काम चला जाएगा

*14* जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, गुलमर्ग में -2.8 डिग्री तापमान, MP-राजस्थान में क्रिसमस से पहले बारिश की आशंका; यूपी में 1°C तक जाएगा पारा

*15* IND Vs SA पहला वनडे आज, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला वनडे खेलेगा भारत, साउथ अफ्रीका में पिछले तीन मैच गंवाए;

*16* इस साल सेंसेक्स ने 16% से ज्यादा रिटर्न दिया, टाटा मोटर्स 85% चढ़ा, इरेडा के IPO ने पैसा तीन गुना से ज्यादा किया
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!