भाजपा सरकार में देश सुरक्षित नहीं।…
कुणाल कुमार:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने संसद की सुरक्षा में भारी चूक के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मामले की जांच कर संसद की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घुसपैठियों को भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा से संसद प्रवेश करने हेतु कैसे पास मिला और दर्शक दीर्घा तक कैसे गैस कनस्तर पहुंचा? 2001 में संसद पर हुए हमले की बरसी पर सुरक्षा क्यों नहीं सतर्क थी? ये सारे सवाल मौजूद हैं जिसकी जांच होनी चाहिए।भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि भाजपा सरकार में देश सुरक्षित नहीं है।
22 वर्ष पहले भी संसद पर हमला भाजपा सरकार में हीं हुई थी। जब भाजपा सरकार में संसद हीं सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा ? उन्होंने इसकी गहन जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।