अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : खनन विभाग की टीम पर किया गया जानलेवा हमला
खनन विभाग को भी राइफल धारी रक्षा बल की जरूरत है क्योंकि निहत्थे देख बालू माफिया छापेमारी टीम पर हमला कर देते हैं

किशनगंज, 07 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों चामरानी बालू घाट पर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर कथित बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया। छापेमारी के दौरान लोगों द्वारा किए गए हमले में घायलों हुए लोगों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर विभागीय अधिकारी द्वारा पोठिया थाना में 21 नामज लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है। गौरतलब हो कि खनन विभाग को भी राइफल धारी रक्षा बल की जरूरत है क्योंकि निहत्थे देख बालू माफिया छापेमारी टीम पर हमला कर देते हैं।