राज्य
जिलाधिकारी, पटना के आदेशानुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर ने प्रखंड, दानापुर परिसर से हटाए गए अवैध अतिक्रमण का स्थल निरीक्षण किया एवं जायजा लिया। मलबे को हटाने का निर्देश दिया गया
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आगजनी से प्रभावित निर्दोष लोगो को चिन्हित कर उन्हे अनुदान राशि एवं पॉलीथीन शीट्स और अन्य सामग्री वितरित करने का निर्देश अंचलाधिकारी, दानापुर को दिया गया।
जिलाधिकारी, पटना द्वारा मनेर के नगर प्रशासन को भी महिनामा मौजा में सरकार द्वारा दी गई भूमि पर बसने जा रहे लोगो को आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रशासन द्वारा लोगो को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।