District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी ने निर्माणाधीन गोबरधन योजना स्थल का किया निरीक्षण

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा गोबरधन योजना के अनुश्रवण हेतु गठित तकनीकी सदस्यों को उक्त स्थल पर WPU, CSC एवं बायोगैस प्लांट के चारो ओर चहारदिवारी का निर्माण करते हुए उक्त स्थल को स्वच्छता पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया

किशनगंज, 02 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त स्पर्स गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत हालामाला में स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन गोबरधन योजना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं योजना अंतर्गत बनाये जा रहे बायोगैस प्लांट की संरचना से संबंधित जानकारी परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी “निदान” के प्रतिनिधि से प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा गोबरधन योजना के अनुश्रवण हेतु गठित तकनीकी सदस्यों को उक्त स्थल पर WPU, CSC एवं बायोगैस प्लांट के चारो ओर चहारदिवारी का निर्माण करते हुए उक्त स्थल को स्वच्छता पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया। गोबरधन परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी निदान के प्रतिनिधि को बायोगैस प्लांट कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त स्थल पर उपर से गुजर रही बिजली के पोल एवं तार को अन्य जगह स्थांतरित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!