जगजीवन नायक सहित अनेक जदयू कार्यकर्ताओं ने ली रालोजद की सदस्यता।…
पटना डेस्क:-जनता दल यू के वरिष्ठ नेता सह राज्य जन जाति आयोग, बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जगजीवन नायक, बगहा के पूर्व जिला परिषद् सदस्य शत्रुधन शाह गोंड सहित दो दर्जन से ज्यादा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कार्यकर्ताओं ने आज जनता दल यू से इस्तीफा दे कर राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए| रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज पटना स्थित के प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलायी| इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री रमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई० शम्भू नाथ सिन्हा, रालोजद अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोंड, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा० निर्मल कुमार सिंह, डा० वीरेंद्र प्रसाद, प्रदेश युवा रालोजद के प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित एवं आदिवासी समाज के लोग श्री उपेन्द्र कुशवाहा की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है| इनके आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी| शामिल होने वाले नेताओं में ललन शाह गोंड, मनीष कुमार, सुनील कुमार गोंड, आयुष कुमार गोंड आदि प्रमुख थे|