राज्य

एनडीए में सीट और सम्मान न मिलने से परेशान हैं जीतन राम मांझी – श्रवण कुमार।..

पटना डेस्क:-बुधवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं लघु व जल संसधान मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के सभी जिलो से पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवन कुमार ने कहा कि श्री जीतन राम मांझी बेबुनियाद आरोप लगाने में सबसे आगे हैं। एनडीए गठबंधन में उन्हें न मनमुताबिक सीट मिल रहा है और ना ही सम्मान इसलिए वो बेचैन और परेशान हैं। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश सरकार ने श्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाकर जो सम्मान दिया है, वह भाजपा सात जन्म में भी उन्हें नहीं दे पायेगी। भाजपा के यदुवंशी सम्मेलन पर श्री श्रवण कुमार ने कहा कि सम्मेलन में जुटे लोग भाजपा के कार्यकर्ता थे। उनमें एक फीसदी भी यादव समाज के नहीं थे। अगर भाजपा के दावे में दम है तो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले 21 हजार यदुवंशियों की सूची जारी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का यदुवंशी समाज भूलकर भी भाजपा के तरफ नहीं जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, माननीय विधान पार्षद श्री रवींद्र प्रसाद सिंह एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!