District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम, एसपी ने अररिया व फारबिसगंज के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

डीएम ने छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं हेतु समुचित व्यवस्थाए यथा छठ घाटों का बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, वाच टॉवर का निर्माण, लघु नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाए, ध्वनिविस्तारक यंत्र की व्यवस्था, विडियोग्राफर की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

अररिया, 14 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी उनके साथ थे। नगर परिषद अररिया क्षेत्र अंतर्गत त्रिसुलिया घाट नदी, हरियाली घाट, बस स्टैंड नहर घाट आदि एवं फारबिसगंज स्थित सुल्तान पोखर, कोठीहाट नहर छठ घाट आदि तथा नरपतगंज स्थित भी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में लोक आस्था के महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बांस से बैरिकेटिंग कराने, छठव्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने और घाट पर व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम निर्माण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी का भी प्रबंध करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, संबंधित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वहीं छठ घाटों के सम्पूर्ण तैयारियाँ का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर राज मोहन झा, अपर समाहर्त्ता, अररिया को अररिया अनुमंडल क्षेत्र तथा जनमेजय शुक्ला, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, अररिया को फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। नोडल पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित अनुमंडल क्षेत्र में कैम्प कर छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं हेतु समुचित व्यवस्थाएँ यथा छठ घाटों का बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, वाच टॉवर का निर्माण, लघु नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाए, ध्वनिविस्तारक यंत्र की व्यवस्था, विडियोग्राफर की व्यवस्था, प्रोपर साइनेज की व्यवस्था, छठ घाटों तक पहुँच पथ, प्रवेश एवं निकास का मार्ग, छठ घाटों के किनारे एवं रास्ते पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाटों पर पार्किंग व्यवस्था, खतरनाक/भीड़-भाड़ वाले घाटों पर गोताखोर/मोटर चालक/नाव/लाईफ जैकेट आदि की व्यवस्था, छठ घाटों पर चिकित्सकों पारामेडिकल टीम की व्यवस्था, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंटिजेंसी प्लान पर अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सभी घाटों पर 17 नवंबर 2023 तक सभी तैयारिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!