किशनगंज : भक्तिमय माहौल में मनाई गई काली पूजा
लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर, रुईधासा कालीतला मंदिर व ढेकसारा काली मंदिर में पूरे साल प्रतिमा रहती है। वहीं डुमरिया काली मंदिर, एमजीएम रोड काली मंदिर, धर्मगंज काली मंदिर, हलीम चौक के पास श्मशान काली मंदिर, दिलावरगंज काली मंदिर, रोलबाग काली मंदिर, मिलन पल्ली काली मंदिर, सुभाष पल्ली काली मंदिर में स्थायी प्रतिमा है
किशनगंज, 13 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के विभिन्न काली मंदिर में सोमवार की रात को भक्तिमय माहौल में काली पूजा मनायी गई। इस अवसर पर मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा अर्चना की गई। पूजा से आसपास का माहौल भक्तिमय वातावरण में गुंजायमान था। लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर, रुईधासा कालीतला मंदिर व ढेकसारा काली मंदिर में पूरे साल प्रतिमा रहती है। वहीं डुमरिया काली मंदिर, एमजीएम रोड काली मंदिर, धर्मगंज काली मंदिर, हलीम चौक के पास श्मशान काली मंदिर, दिलावरगंज काली मंदिर, रोलबाग काली मंदिर, मिलन पल्ली काली मंदिर, सुभाष पल्ली काली मंदिर में स्थायी प्रतिमा है। इन मंदिरों को छोड़ ज्यादातर प्रतिमा को सोमवार को डेमार्केट व खगड़ा रमजान नदी में विसर्जित किया जा रहा था। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह था। कई भक्त रविवार की सुबह से ही उपवास में थे। सोमवार सुबह को पुष्पांजलि देने के बाद उपवास तोड़ा गया। मंदिरों में रातभर माता की पूजा अर्चना होती रही। कई मंदिरों में बलि भी दी गई। इसके साथ ही बंगाल के पंजीपारा इकरचला काली मंदिर, बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर, रुईधासा कस्टम चौक, लहरा चौक, चूड़ी पट्टी बज्मे अदब उर्दू लाइब्रेरी रोड, मोतीबाग, धर्मगंज, डुमरिया भट्टा, रामपुर रोड काली मंदिर, खगड़ा काली मंदिर, मिलन पल्ली में भी पूजा अर्चना की गई। वही ठाकुरबाड़ी रोड चौधरी काली मंदिर में भी मां काली की पूजा भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई। पूजा के एक दिन बाद संध्या में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिरों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। रुईधासा महाकाल मंदिर में भी मां काली की पूजा की गई।