किशनगंज : बालू लदे ट्रक को खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने किया जप्त
अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश पर लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है
किशनगंज, 09 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट से गुरूवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश के आलोक में खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बालू लदे वाहन WB59B-4371 को जप्त कर पौआखाली थाना के सुपुर्द किया। गौरतलब हो कि लगातार उक्त रूट से होकर ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन जारी रहता है। जिसको लेकर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश पर लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी माफियाओं द्वारा चौक चौराहों पर सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाते हैं। एरिया में खनन विभाग के आते ही सभी एंट्री माफिया सक्रिय हो जाते हैं और ओवरलोड वाहनों को कभी सड़क पर तो कभी कांटा पर, कभी सड़क किनारे खड़ा करवाकर ड्राइवर को छुपकर वाहन के ऊपर नजर रखने को कहते हैं। इसी तरीके से ओवरलोड वाहनों के पासिंग का खेल चल रहा है जिससे सरकारी राजस्व का लाखो लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।