राज्य

जमशेदपुर, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान की कड़ी में यूनियन बैंक एम्पलाई संगठन और शहर के विभिन्न बैंकों ने आज एक भ्रष्टाचार निरोधक जागरूकता रैली का आयोजन किया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, इस रैली के माध्यम से आम लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाया गया कि भ्रष्टाचार करने वाले और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कैसे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसआई ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि यूनियन बैंक की ओर से यह जागरूकता भ्रष्टाचार निरोधक रैली जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करते हैं, चाहे भारत सरकार हो, राज्य सरकार हो या कोई निजी संस्थान हो, उसका उचित फोरम में अभिलंब शिकायत करें। इसके लिए विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में भी बच्चों के बीच जागरूकता लाई जा रही है। चाहे वह क्विज हो या चित्रकारी हो।

उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम चरम सीमा पर है। इसे रोकने के लिए हमें खुद को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी बैंक आपसे आपका ओटीपी या किसी अन्य जानकारी फोन पर नहीं मांगता है। किसी भी लालच में या दबाव में आकर किसी लिंक में टच न करें या कोई बिना समझे कोई ऐप में को डाउनलोड ना करें ।

श्री राजेश रंजन ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य आम जनता को सतर्क करना है और भ्रष्टाचार को खत्म करना है। यह आयोजन भारत सरकार की दिशा निर्देश पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button