स्वास्थ्य

लोहिया नगर प्रधान डाकघर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, कोई भी शहरवासी उठा सकते हैं इसका फायदा।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- मुख्य डाक महाध्यक्ष , बिहार परिमंडल, श्री अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में, पटना साहिब डाक मंडल एवम श्री साईं नेत्रालय अस्पताल कंकड़बाग के संयुक्त प्रयास से बृहस्पतिवार दिनांक 02.11.2023 को सुबह 10 बजे से लोहिया नगर प्रधान डाकघर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है I लाभार्थी एवं समस्त डाकघर के कर्मचारियों से अनुरोध है कि प्रधान डाकघर लोहिया नगर में आकर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में अपना नेत्र जाँच करावें I शिविर का आयोजन सुबह दस (10) से दोपहर तीन (03) बजे तक होगा । आयुष्मान कार्ड या राशन कार्ड में जिन मरीजों का नाम है या जिनके पास अपना आधार कार्ड है वे सभी इस शिविर में आ सकते हैं । इस आयोजन का उद्देश्य है आम लोगों में नेत्र रोगों खास कर मोतियाबिंद के प्रति जागरूकता बढ़ाना ।
नेत्र जाँच शिविर के दौरान चयनित मोतियाबिंद मरीजों को निर्धारित तारीख को अस्पताल लाया जाएगा, उनका अगले दिन मोतियाबिंद का उपचार किया जाएगा । चयनित मोतियाबिंद मरीजों के आने-जाने, रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था होगी । आधुनिक फेको पद्धति द्वारा विदेशी लेंस लगाने की सुविधा भी श्री साईं नेत्रालय अस्पताल के माध्यम से चयनित मरीजों को दी जाएगी । इस शिविर में मोतियाबिंद, रेटिना, शिशु नेत्र चिकित्सा, भेंगापन, ग्लूकोमा, आकुलोप्लास्टी सहित आखं सबंधी सभी समस्याओं के लिए इच्छुक मरीज इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं।

श्री साईं नेत्रालय अस्पताल का पिछले 18 वर्षो का विश्वास है और अब तक श्री साईं नेत्रालय अस्पताल द्वारा छह लाख से अधिक मरीजों का सफल आंखों का ऑपरेशन हो चुका है। पटना साहिब मंडल के डाक अधीक्षक श्री रणधीर कुमार व लोहिया नगर प्रधान डाकघर के डाकपाल श्री बिपिन प्रसाद ने सभी कंकड़बाग के निवासियों के साथ – साथ शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। यहां नेत्र जांच से लेकर ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था है। इस शिविर में कई विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं इसलिए इच्छुक शहरवासी जरूर इस शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!