किशनगंज : सदर थाना परिसर में खुला यातायात थाना
यातायात थाने का उदघाटन मुख्यालय डीएसपी ए.पी.एस. चौहान व एसडीपीओ गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

किशनगंज, 01 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना परिसर में बुधवार को जिले का पहला यातायात थाना खोला गया। यातायात थाने का उदघाटन मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान व एसडीपीओ गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही 2009 बैच के दारोगा से नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर सरोज कुमार को यातायात थाने का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। यातायात थाना फिलहाल साइबर थाने के पास के भवन में खोला गया है।
हालांकि साइबर थाने के लिए सदर थाना परिसर में ही जमीन चिन्हित कर लिया गया है।चिन्हित जमीन में भवन बनने के बाद यातायात थाना नए भवन में शिफ्ट होगा। मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सूबे में किशनगंज सहित 28 जिलों में नया यातायात थाना खोला गया है। ट्रैफिक में पहले से 42 जवान है। अन्य जवानों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि यातायात थाना पूरे ज़िले के लिए होगा। यहां यातायात से सम्बंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी व्यवस्था होगी। यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए यातायात थाना खोला गया है।इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, अवर निरीक्षक शाहनवाज खान, अवर निरीक्षक उदय कुमार, एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।