राज्य

सरायकेला-खरसावाँ, शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : सरायकेला-खरसावाँ, पुलिस केन्द्र सरायकेला-खरसावाँ परिसर में शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी गयी, तदोपरान्त शहीद स्मारक पर लगे शहीदों के तस्वीरों पर पुलिस अधीक्षक महोदय, अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा रीट तथा पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुके, शॉल, साड़ी एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहीदों के परिजनों से बातचीत कर उन्हे पुलिस परिवार की तरफ से हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!