राज्य

जमशेदपुर, बागबेड़ा अंतर्गत सोमाय झोपड़ी दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए माता रानी के दर्शन हेतु पट खोल दिया गया है।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, श्रीश्री सार्वजनिक सोमाय झोपड़ी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका की पुर्व विधायका मेनका सरकार और जिला परिषद पुरणिमा मलिल्क और सुरज मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं को कमेटी के द्वारा कृत्रिम पहाड़ के ऊपर गौतम बुद्ध के स्टैचू के रूप में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल देखने को मिलेगा सोमाय झोपड़ी में 1966 से मां दुर्गा का पूजा धूमधाम एवं काफी हरसोलास से मनाया जाता है लाइटिंग और मेला भी इस पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायका मेनका सरदार ने माता रानी के बारे में विस्तार से बताया, दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना के लिए की जाती है और कहा कि पंडाल काफी भव्य व आकर्षक बनाया गया है. पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पत्रों एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक, पूर्वी घाधीडीह मुखिया मिर्जा हांसदा , उत्तरी घाधीडीह मुखिया मीना देवी , दक्षिणी घाधीडीह भरत जोड़ा, भाजपा युवा नेता गणेश सरदार , अध्यक्ष कृष्ण पत्रो ,लाइसेंसी सपन दास , सचिव आनंद रजक एवम समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!