राज्य

पट खुलते माई मुस्कईली ……..

गुड्डू कुमार सिंहआरा । पट खुलते माई मुस्कईली, मूरती मे आई गईले जान हो कि बोले लगली माई दुर्गा ……….. सचमुच शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को यहां पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खुलते ही प्रतिमाएं जीवंत हो उठी और इसी के साथ मां के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम पूजा पंडालों में उमड पडा । पीरो अनुमंडल मुख्यालय में इस बार देवी स्थान पूजा समिति, नवजागरण पूजा समिति वकालतखाना परिसर, विद्यार्थी क्लब और ओम नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति, मेन गली पूजा समिति के अलावे तिलाठ मोड, ओझवलिया मोड, पर मां दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित की गयी हैं । जहां मां की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए भक्त जनो के आने का सिलसिला शुरू हो गया है । देवी स्थान पूजा समिति द्वारा स्थापित लक्ष्मी, सरस्वती , गणेश व भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं वहीं शिव क्लब व विद्यार्थी क्लब द्वारा बनाए गए पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं । दूसरी ओर शहर से सटे ओझवलिया मोड पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा व भव्य पंडाल भी चर्चा में है जबकि पीरो प्रखंड के जितौरा बाजार में लालसा नवयुवक संघ द्वारा स्थापित विशाल प्रतिमा को देखने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । अगिआंव बाजार मठिया चौक पर बना भव्य पंडाल लोगों में कौतुहल पैदा कर रहा है ।सुदूरवर्ती तार गांव में इस बार दुर्गापूजा का विशेष आयोजन हो रहा है । यहां स्थानीय नवयुवकों ने मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की है । लहठान, हसनबाजार, अमेहता, तार, फतेहपुर, मोपती, खुटहा बाजार, बागर , नगरी, मलौर, चरपोखरी, मनैनी, जेठवार सहित अन्य स्थानों पर भी प्रतिमाएं स्थापित हुई है जहां पूजा पंडालों में गूंजते वैदिक मंत्रों व भक्ति गीतों से आसपास की फिजां पूजामय हो गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!