सबसे बड़ा तेरा नाम रे …..
डांडिया गीतों पर जमकर झूमे नन्हें बच्चे पीरो। सच्चा सजा है तेरा दरबार भवानी....

गुड्डू कुमार सिंह-जैसे मनभावन गीतों पर डांडिया नृत्य के साथ झूमते बच्चों ने सबका मन मोह लिया । मौका था नवरात्रि पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सीबीएससी सेंट्रल स्कूल में आयोजित डांडिया नृत्य कार्यक्रम का। विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य सुनील कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी जमकर झूमे। इस दौरान भक्ति गीतों पर झूमते बच्चों को देखकर हर कोई अभिभूत नजर आया। एक से बढ़कर एक गीत और डीजे पर डांडिया की धुन से गजब का शम्मा बंधा था। इस दौरान नन्हें बच्चों ने महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की अंदभूद झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया । मां दुर्गा की छवि में प्यारी सी छात्रा सृष्टि सोनी, वैष्णवी व पंखुडी तथा महिषासुर बने बिट्टू ने जीवंत प्रस्तुति दी। जबकि डांडिया नृत्य में परी,ज्ञाता गुप्ता, सोनाली, साना, आफरीन, वर्षा, गरिमा, दिव्या ने सबकों आकर्षित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अंकित कुमार, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, शत्रुज॔य पांडेय, केशो शर्मा, प्रियंका आर्या, पवन कुमार, प्रकाश भारती, ऋषिकेश कुमार, कुसुम कुमारी,नुपूर कुमारी सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।