जमशेदपुर, जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से दुर्गा पूजा को लेकर शहर के विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी साझा किया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा की -विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़रूरी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश और निकास द्वार, महिलाओं के लिए अलग कतार, और बड़े पंडालों में इमरजेंसी गेट अनिवार्य होंगे.
विसर्जन रूट में किसी भी प्रकार से विचलन नहीं किया जाएगा.दुर्गा पूजा आयोजक जबरन चंदा वसूली नहीं करेंगे.मस्जिदों के अध्यक्ष और पेशे इमाम से आग्रह किया गया है कि अगर कोई दुर्गा पूजा के समय में कोई वायरल वीडियो या फ़ेक न्यूज़ वायरल करता है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें.
इसके अलावा उन्होने बताया की सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक वरीय पदाधिकारियों एवं पूजा कमेटियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा है. बता दे कि जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का अलग महत्व है. यहां एक से बढ़कर एक आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. जिसके विधि- व्यवस्था को लेकर प्रशासन करीब डेढ़ महीने से हर स्तर से तैयारी करती है. पूजा के दौरान किसी तरह की कोई चूक ना हो इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जाती है, ताकि श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । अंत में उन्होंने समस्त जमशेदपुर वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाये दिया और शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को कहा।