किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्कूली शतरंज के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

पिछले दो दिनों से हलीम चौक स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे स्कूली वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया

किशनगंज, 18 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में पिछले दो दिनों से हलीम चौक स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे स्कूली वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पीयूष कुमार, समृद्धि प्रिया, मो० अयान अहमद, मायरा कमर, संभव श्रेय, इशिका अग्रवाल, विवान दे, सुहाना परवीन, अर्णव दीक्षित, नबीला उजमा सहित इस प्रतियोगिता के सभी शीर्ष विजेताओं को विद्यालय प्रमुख फुलजेंस टोपनो, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष एवं लाइटहाउस के स्वामी तथा इस प्रतियोगिता के प्रायोजक तारिक अनवर, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस मौके पर अनवर ने कहा कि इस खेल के माध्यम से विद्यार्थियों को तरासकर सामने लाने में संघ के साथ-साथ उनका व्यक्तिगत सहयोग सदा उपलब्ध रहेगा। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव मुकेश कुमार, रुद्र तिवारी, मो० अमानुल्लाह के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा प्रतिमा साबा, सुराजीत हेंब्रम, करुणा साहा, हर्षिता फ्रांसिस, सरोजिनी केरकट्टा, विलियम मुर्मू सहित कई अन्य ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button