प्रमुख खबरें

डीएसपी ने 27 पुलिस पदाधिकारी को स्टार लगा दी प्रमोशन की बधाई।….

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- हिलसा अनुमंण्डल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पीपिंग सिरोमनी के तहत अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को प्रमोशन होने पर समारोहपूर्वक स्टार लगाकर डीएसपी सुमित कुमार ने बधाई दिया। इस दौरान अनुमंण्डल के अलग अलग थाने में पदस्थापित पी. टी. सी. से स. अ.नि ,स. अ.नि से पु. अ. नि, पु. अ. नि से पु. नि. प्रमोशन पाने पर 27 पुलिस पदाधिकारी को स्टार बैच लगाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि अनुमंडल के 27 अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। पुलिस अवर निरीक्ष के रिक्त पदों पर कार्यहित में वरीयता सहयोगिता के आधार पर योग्य पाए गए पुलिस अवर निरीक्षकों को अपने वर्तमान पदस्थापना वाले जिला इकाई एवं अन्य कार्यालय में पुलिस निरीक्षक के रूप में उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार प्रदान किया गया है।

वही पुलिस अवर निरीक्षक के कार्यहित में वरीयता सह योगता के आधार पर योग पाए गए सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों को अपने वर्तमान पदस्थापना कार्यालय में पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में उत्तर पद का कार्यकारी प्रभार प्रदान किया गया। कार्यकारी प्रभार के अंतर्गत प्राप्त उक्त मानव संसाधन को अनुसंधान, विधि व्यवस्था, संधारण ,अपराध नियंत्रण यातायात एवं महत्वपूर्ण कार्यों में प्रयुक्त करने का निर्देश दिया गया है। जबकि पीटीसी में उत्तीर्ण सिपाहियों को अपने वर्तमान पदस्थापन वाले जिला इकाई एवं अन्य कार्यालय में सहायक अवर निरीक्षक के रूप में उच्चतर पद का कार्यकारी प्रभार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा की प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को हमेशा सीखते रहना चाहिए। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है।इस मौके सभी थाने के थानाध्यक्ष एव पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!