राज्य
बिहार विधान सभा के पूर्व सदस्य तथा बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल के निधन पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अपने शोक संवेदना में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा है कि मंडल सादगी के प्रतिमूर्ति थे । अपने व्यवहार, वचन एवं कर्म में जनता के हितों एवं उनके कल्याण की बाते वे हमेशा समाहित रखते थे तथा उस अनुरूप कार्य करते थे । उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में रिक्तता उत्पन्न हो गई है ।
माननीय मंत्री ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है तथा दुःख की इस घड़ी में शुभचिंतकों एवं परिवार के सदस्यों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।