राज्य

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा: आज से विधिवत रूप से शारदीय नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया और इस दौरान नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाएगी वहीं आज से विधिवत रूप से पूजा पंडालों में कलश स्थापना कराया गया वही नवरात्र की पूजा को लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है और भक्तगण मां दुर्गा की आराधना में ली है मालूम हो कि शारदीय नवरात्र को मुख्य नवरात्रि माना जाता है।

और कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होता है और पूजा पूरे 9 दिन तक चलती है वहीं इसको लेकर पंडाल में भी विधिवत रूप से कलश स्थापना का कार्य किया गया आरा के बैंक कॉलोनी मोड पर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक कला मंदिर के द्वारा भव्य पंडाल में वैदिक मंत्रोचार कर के बीच विधिवत रूप से कलश स्थापना किया गया श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर

 

तोताद्री मठ सोनबरसा के मठाधीश स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज की देखरेख में आए हुए आचार्य श्री गोविंदाचार्य जी महाराज एवं मोहन जी महाराज की देखरेख में भव्य कलश यात्रा निकाला गया जो जीरो माइल स्थित आदित्य सरोवर पहुंचा जहां की वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरकर पुनः बैंक कॉलोनी मोड़ स्थित पंडाल में पहुंचा और विधिवत रूप से कलश स्थापना की गई इस दौरान गाजे बाजे के साथ निकल गया कलश यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी इस दौरान पूजा कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन सचिन विभु यादव मोहित चौधरी विक्की सिंह गुड्डू पांडे नीतीश कुमार गुड्डू उपाध्याय भोलू तिवारी अमन सोनी पवन कुमार प्रिंस कुमार बिहार दीपू कुमार सतीश कुमार विश्वजीत सरकार भोलू सिंह गजेंद्र सरकार साथी कुमार गोलू कुमार सुमित राय शुभम तिवारी हर्ष कुमार संदीप कुमार मुरारी डीबी कुमार मुन्ना तिवारी विवेक सागर वरुण कुमार प्रिंस गौतम गोलू शैलेश आभास सनी किट्टू रंजीत सत्यम शिवम रोहित राजीव रंजन उर्फ राजू सिपाही वेंकटेश उपाध्याय मिन्ता कुमारी शिवांश शेखर पूजा कमेटी के संयोजक चंदन कुमार उदय शंकर मिश्रा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे वही पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी आठवेवर्ष भव्य तरीके से बैंक कॉलोनी पूजा पंडाल पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है यहां सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा फायर सेफ्टी किट बाबा मेडिकल हॉल धोबी घाट की तरफ से फर्स्ट एड की व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालु भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!