राज्य

जमशेदपुर, सामाजिक सहयोग से 14 अक्टूबर से बागबेड़ा क्षेत्र में कचरे के अंबर को हटाने का कार्य किया जाएगा।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिले।

आंदोलनकारी सुबोध झा के द्वारा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में किए गए कार्य की पूरी रिपोर्ट एवं कहां-कहां कार्य चल रहा है किस परिस्थिति में है विस्तृत जानकारी ली गई। कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों के 23, किलो मीटर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। बागबेड़ा की रेलवे क्षेत्र की बस्तियां मैं घर-घर कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है. बजरंग टेकरी में, हर हर गुड्डू भुवनेश्वरी नगर में घर-घर कनेक्शन का कार्य चल रहा है। अब तक 4500 कनेक्शन दिए गए हैं। पहले के कार्यों में 4000 कनेक्शन दिए गए थे। सुबोध झा ने कहा पाइप बिछाने के समय बहुत स्थान पर गड्ढा करके छोड़ दिया गया है। जिससे बराबर दुर्घटनाएं हो रही है। प्रमुख स्थान रामनगर हनुमान मंदिर के पास, हरहर गुड्डू सोमाई झोपड़ी क्षेत्र में, बजार टोला प्रधान टोला क्षेत्र में कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने तत्काल आदेश देते हुए। एसडीओ और के एवं प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर को आज से ही रामनगर लाल बिल्डिंग के पास सड़क की मरमती कारण ढलाई के माध्यम से करने का आदेश दिया जो आज किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के नीचे से पाइप ले जाने के लिए बोकारो से पाइप आ रहा है और आसनसोल से साढे 350 मीटर पार करने के लिए बड़ी मशीन आ रही है। दुर्गा पूजा के बाद तेजी से कार्य को चालू कर पूरा कर दिया जाएगा। 2024 के जून तक सवा दो लाख लोगों को में किसी भी कीमत पर बागबेड़ा के ग्रामीण क्षेत्र के 113 गांव के 21 पंचायत को पानी उपलब्ध करा दी जाएगी साथ ही रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में भी पानी उपलब्ध करा दी जाएगी। पाइपलाइन बिछाने एवं घर-घर कनेक्शन दिए जाने का निरीक्षण सुबोध झा , कृष्ण चंद्र पत्रों, रितु सिंह विनय सिंह,एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।
आमंत्रण,

*सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान, पीर बाबा मजार, बागबेड़ा कॉलोनी बजरंगी खेल मैदान रोड नंबर 1 , लाल बिल्डिंग के रामनगर हनुमान मंदिर के मुख्य सड़क के पास से कचरे को सामाजिक सहयोग से बागबेडा महानगर विकास समिति के प्रयास से कल से हटाने का कार्य किया जाएगा। समिति के सदा सुबोध झा के साथ कई जगह स्थल निरीक्षण भी किया। मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में समिति के महामंत्री मिथिलेश कुमार महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, रामेश्वर प्रसाद, विनय सिंह, कालीचरण पत्रों मुख्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!