District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला में उचित परामर्श के साथ किया जाता है परीक्षण: सिविल सर्जन

स्वास्थ्य मेला के आयोजन में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण, नियमित रूप से एचडब्ल्यूसी पर स्वास्थ्य जांच कराने की आवश्यकता

किशनगंज, 13 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें ब्लडप्रेशर, डायबिटीज जांच के साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। मेला में एएनसी जांच की सेवा आम गर्भवती महिलाओं के लिये सुलभ थी। वहीं स्वास्थ्य मेले में कैंसर, योगाभ्यास, एनसीडी, चर्म रोग, कृमिनाशक किट वितरण, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की गई। लाभार्थियों की जरूरी स्वास्थ्य जांच के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड को सहेजने के लिये लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड आभा निर्माण की सुविधा सभी केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मेला में इस बार टीबी रोग के प्रति जागरूकता व इससे संबंधित सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया था। सिविल सर्जन डा० कौशल किशोर ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपना इलाज़ कराने के लिए आते हैं। उनको उचित परामर्श के बाद निःशुल्क दवा दी जाती है। महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही व मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं। इस दौरान सीएचओ के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा टीबी रोगियों की जांच, उपचार के साथ उनकी काउंसिलिंग को लेकर इस बार मेला में विशेष इंतजाम किया गया था। वर्तमान समय में सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित और बरसात के दिनों में डायरिया और दस्त के मरीज़ों की संख्या ज्यादा होती है। सीएचओ के द्वारा परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसमें कॉपर टी, अंतरा जैसे-गर्भ निरोधक संबंधी जानकारी दी जाती है। नोडल पदाधिकारी डा० उर्मिला कुमारी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को गैर संचारी रोगों से सुरक्षा के लिए अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। स्वास्थ्य मेला के आयोजन में शत प्रतिशत सफलता में सीएचओ की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ संबंधित क्षेत्र में सघन जांच करते हुए लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उनतक आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि आमतौर पर लोगों को होने वाली प्रमुख बीमारियों में गैर संचारी रोग प्रमुख होता है। इसमें मुख्य रूप से कैंसर, उच्च व निम्न रक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद, अल्जाइमर, हृदय रोग से संबंधित बीमारियां ज्यादा होती हैं। इन बीमारियों के बारे में लोगों को बहुत देर से पता चलता है। इसलिए लोगों को इससे सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जांच कराते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। बरसात के समय में जलजमाव की समस्या के कारण संक्रामक रोग के साथ हीं गैर संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एचडब्ल्यूसी पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का मुख्य उद्देश्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button