राजनीति

करोड़ों भारतवासियों के गुनहगार हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: ललन सर्राफ

करोड़ों भारतवासियों के गुनहगार हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: ललन सर्राफ

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन की जीत: डा0 अमरदीपहाजीपुर (वैशाली) में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम।ललन सर्राफ के नेतृत्व में हाजीपुर के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’; शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।

हाजीपुर स्टेशन के निकट स्थित ‘गांधी आश्रम पुस्तकालय भवन’ में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव श्री दशई चौधरी, राष्ट्रीय सचिव श्री संजय वर्मा, प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण रंजन, डा0 आसमां परवीन, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री विनोद राय, श्री अरविन्द राय, श्री संतोष कानन, श्री अशर्फी सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता श्री संजय मालाकार, श्री विजय सहनी, श्री महेन्द्र राम, श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री अवधेश भगत, श्री संतोष गुप्ता, प्रो0 चन्द्रभूषण सिंह, डा0 एस.के. दिवाकर, श्री मिथिलेश कुमार निराला, डा0 महेन्द्र साह, श्री शत्रुघ्न गुप्ता, श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती मोनिका सिंह, श्री राजन कुन्द्रा, श्री राम सिंह, श्री चंचल कुमार, श्री मुकेश पटेल, श्री अमरेश राय, श्री राम कलेवर प्रसाद, श्री सुजित पाठक सहित प्रदेश एवं जिला के कई वरीय नेता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की एवं संचालन का दायित्व डा0 अमरदीप ने निभाया।

इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता श्री ललन सर्राफ ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी भारत के नहीं, केवल गुजरात के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने केवल अंबानी, अडाणी जैसों की थैली भरी है, जबकि करोड़ों देशवासियों के हाथ खाली के खाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर सारे के सारे भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाते हैं। केन्द्र सरकार को अपने वादे के मुताबिक 9 सालों में 18 करोड़ नौकरी देनी थी, जबकि नौकरी मिली केवल 7 लाख लोगों को। 2019 में भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में कहा था कि खुदरा व्यापार की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे, छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए जीएसटी के तहत पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हर पंजीकृत व्यापारी को क्रेडिट कार्ड देंगे, लेकिन इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उनके 9 साल बेमिसाल नहीं, बल्कि भारत को बदहाली में पहुंचाने वाले साल हैं। वे करोड़ों भारतवासियों के गुनाहगार हैं।

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अमरदीप ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हमें हिन्दू-मुस्लिम में बांटकर केवल सत्ता में बने रहना चाहती है। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने बिहार से भाजपा-मुक्त भारत का बिगुल फूंक दिया है। 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने व्यवसायियों की एकजुटता पर जोर दिया। जदयू के प्रदेश महासचिव श्री रविन कुमार सिन्हा ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त किया। प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण रंजन एवं डा0 आसमां परवीन ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो किया, उसकी कोई सानी नहीं है। राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री विनोद राय ने कहा कि श्री नीतीश कुमार सच्चे अर्थों में युगपुरुष हैं। वहीं, श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार की 17 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा की।

ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में हाजीपुर के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा और साथ ही नुक्कड़ सभा भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button