किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कुलपति के निर्देश पर एमएचएएनडी कॉलेज का हुआ निरीक्षण

कॉलेज में स्नातक की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। डा०. प्रसाद सभी कमरों में गए और परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से बात कर सीबीसीएस कोर्स के प्रावधानों के अनुसार 10 अंकों के लिए असाइनमेंट जमा करने या सेमिनार या क्विज़ में भाग लेने को अनिवार्य बताया

किशनगंज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कुलपति के आदेश पर एमएचएएनडी कॉलेज का निरीक्षण मंगलवार को अपराह्न में विवि के प्रतिनिधि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. सजल प्रसाद ने किया। कॉलेज में स्नातक की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। डा०. प्रसाद सभी कमरों में गए और परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से बात कर सीबीसीएस कोर्स के प्रावधानों के अनुसार 10 अंकों के लिए असाइनमेंट जमा करने या सेमिनार या क्विज़ में भाग लेने को अनिवार्य बताया। कुछ परीक्षार्थियों ने अंग्रेज़ी की एमजेसी परीक्षा के लिए पहले दिन समय पर प्रश्नपत्र नहीं मिलने की शिकायत की और मंगलवार को पुनः अंग्रेज़ी एमआईसी का प्रश्नपत्र नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं लिए जाने की बात कही। प्रिंसिपल मो. अबरार आलम ने भी स्वीकार किया कि कन्फ्यूजन के कारण प्रश्नपत्र नहीं तैयार हो सका है। तब, डा. प्रसाद ने कन्फ्यूजन दूर करते हुए अंग्रेज़ी के एमआईसी विषय सहित एसईसी और वीएसी के अंतर्गत सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर किसी अन्य दिन परीक्षा लेने का निर्देश दिया। विवि प्रतिनिधि ने उपस्थिति पंजी भी चेक किया और विवि के निर्देशों पर अमल करने को अनिवार्य बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!