किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमावर्ती गांव में मेडिकल कैम्प का किया आयोजन

मेडिकल कैंप में अन्य निकटवर्ती सीमावर्ती गांवो के ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें लगभग 228 पुरुष, 208 महिला एवं 76 बच्चों का बुनियादी हेल्थ चैकअप किया गया तथा निशुल्क दवाईया प्रदान की गयी

किशनगंज, 10 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के अंतर्गत आने वाली 152वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार को सीमावर्ती गांव सतबिटा के सतविटा जूनियर हाई स्कूल में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० प्रसून मैती महानिरीक्षक मेडिकल कम्पोजिट अस्पताल बीएसएफ कदमतला द्वारा किया गया। इस दौरान डा. साहिल बाला सोरेंग, डीआइजी, मेडिकल सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल, ईश ओल डीआइजी क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज, डा. महेश कुमार, सहायक कमांडेट मेडिकल ऑफिसर 152वी वाहिनी, डा० संगीता सिंह, सहायक कमांडेट 17वी वाहिनी, डा० कोव्वुरु सुरेंद्र रेड्डी चिकित्सा अधिकारी एमजीएच अस्पताल किशनगंज एवं वाहिनी समादेष्टा संदीप कुमार खत्री वाहिनी के अन्य अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानो तथा वाहिनी के बावा सदस्यों तथा गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मेडिकल कैंप में अन्य निकटवर्ती सीमावर्ती गांवो के ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें लगभग 228 पुरुष, 208 महिला एवं 76 बच्चों का बुनियादी हेल्थ चैकअप किया गया तथा निशुल्क दवाईया प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया तथा उन्हें नशीली चीजों के सेवन से बचने की सलाह दी गई एवं इस गतिविधि के अन्त में डा० प्रसून मैती महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को मानसिक तनाव से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत करवाया तथा मानसिक तनाव से मुक्ति के संबंध में लाभप्रद जानकारी प्रदान की गयी। ग्रामीणों ने 152वी वाहिनी द्वारा आयोजित किए गये मेडिकल कैम्प का जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने यह भी आश्वासन दिया कि वे सी.सु.बल को सीमा पर होने वाले अपराधों को रोकने, अपराधी या तस्करों को पकड़वाने में 152वीं वाहिनी की मदद के लिए हमेशा आगे आयेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!