अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने कजलामनी फुटानी आदिवासी टोला में की छापेमारी, नशे के खिलाफ किया लोगों को जागरूक

सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि शराब सहित किसी भी चीज का नशा किसी भी सूरत में अच्छा नहीं होता। नशा करने वालों के विरुद्ध व शराब पीने वालों के विरुद्ध कानून में भी सजा का प्रावधान है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन लोगों को स्वयं भी जागरुक होने की आवश्यकता

किशनगंज, 08 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी को लेकर सदर थानांतर्गत कजलामनी फुटानी आदिवासी टोला में छापेमारी की गई। वहीं नशे की लत से बचने व शराब के नशे से दूर रहने को लेकर शहर से लेकर गांव तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत वहां के लोगों को जागरूक किया गया। गौर करे कि एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थाना की टीम के द्वारा सदर प्रखंड में कुछ स्थानों पर अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी की गई। टीम सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की अगुवाई में आदिवासी टोला पहुंची। टीम में अवर निरीक्षक शहनवाज खान, कुणाल कुमार शामिल थे। जागरुकता अभियान के तहत पुलिस टीम ने लोगों से बातचीत की और ग्रामीणों से नशे की लत से बचने की अपील की। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि शराब सहित किसी भी चीज का नशा किसी भी सूरत में अच्छा नहीं होता। नशा करने वालों के विरुद्ध व शराब पीने वालों के विरुद्ध कानून में भी सजा का प्रावधान है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन लोगों को स्वयं भी जागरुक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप यह तय कर लेंगे की नशे का सेवन नहीं करना है तो आप इस लत से हमेशा के लिए दूर हो सकते हैं। बस आपको अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करना होगा। आप स्वयं भी इस लत से दूर हो सकते हैं। नशा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी हानिकारक होता है इसलिए नशे के सेवन से बचे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!