राज्य

बिहार के शिक्षण संस्थानों को बनाया जायेगा उत्कृष्ट , हर जिले में उपलब्ध है तकनीकी शिक्षा : सुमित कुमार सिंह।…

31 वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन।...

नवीन कुमार रोशन:-मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण आयोजन साइंस फ़ॉर सोसायटी, बिहार के तत्वावधान में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण का आयोजन 05.10.2023 गुरुवार को मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुमित कुमार सिंह, माननीय मंत्री, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार एवं विशिष्ट अतिथि श्री रिची पांडेय, माननीय जिला पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों को शॉल, बुके एवं मोमेंटो सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों, मार्गदर्शक शिक्षकों , जिला आयोजन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा राज्य में ही उपलब्ध हो इसके कई उल्लेखनीय कार्य राज्य सरकार द्वारा किये गये हैं। राज्य के प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने से सूबे के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिला है। माननीय मंत्री ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का कार्य हो रहा। माननीय जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग कालेज, आईटीआई संस्थान इत्यादि तकनीकी संस्थानों का लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। राज्य सरकार की सम्बंधित योजनाओं का करीब शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है। 31वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में इस बार सभी प्रखंडों के विद्यालयों से 200 से अधिक परियोजना प्रस्तुत की गयीं जो पिछले वर्ष के करीब 40 की तुलना में काफी अधिक है। स्वागतकर्ता सह मानस इंटरनेशनल स्कूल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भारत सरकार के विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग का एक सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य देश के बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अनुकरण कर उन्हें वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है। जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का यह आयोजन माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह के आगमन और मार्गदर्शन से जिले के लिये ऐतिहासिक हो गया जिससे जिले के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास को बल मिलेगा। मानस इंटरनेशनल स्कूल समूह के निदेशक श्री निशांत रंजन ने कहा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन देश मे 1993 से हो रहा है जहाँ 10 से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसका लक्ष्य है स्वास्थ्य एवं कल्याण पारितन्त्र को समझना, उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे आयोजन से विज्ञान के विषय मे रुचि बढ़ेगी और एक ऐसा भी दिन आयेगा की यहां के बाल वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने की। कार्यक्रम में जी 20 अम्बेसडर आभाष कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मनोज कुमार, जिला समन्वयक समन्वयक श्रीकांत शर्मा, शैक्षणिक समन्वयक डॉ० उदय शंकर मिश्र, राधा कृष्णन शर्मा, सह समन्वयक पंकज कुमार सहित जिला आयोजन समिति के सदस्य, निर्णायक मंडल के सदस्य, मार्गदर्शक शिक्षक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मृत्यंजय कुमार ने किया। मंच का संचालन ललित शंकर पाठक ने किया।

जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण के मूल्यांकन सत्र में सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का निर्णायक मंडल द्वारा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मानकों के अनुसार किया गया। चयनित बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button