District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय (दिशा) की बैठक संपन्न

सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करेंः डा० मो० जावेद

समेकित प्रयास से विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगाः डीएमकिशनगंज, 05 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डा० मो० जावेद आजाद सांसद-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) के द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के तालमेल से सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को जिला परिषद, सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की एक महत्वपूर्ण माध्यम है। तंत्र को जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाने में इस बैठक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती हैे एवं विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास के कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सबको मिल जुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए। इस अवसर पर सदस्य-सचिव, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला ने सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद-सह-अध्यक्ष, दिशा के मार्गदर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक नियमित रूप से तीन माह में होती है, जो केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। समेकित प्रयास से सुगमता से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, जनप्रतिनिधियों के लोककल्याणकारी सुझाव को आत्मसात करते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा। गौरतलब हो कि बैठक की शुरुआत बिहार गीत के साथ की गई। सभी सदस्य गीत के सम्मान में खड़े रहें। बैठक में स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुआ। सांसद डा० मो० जावेद आजाद ने जिले में विभिन्न सब्जी (मशरूम आदि) की खेती पर जोर दिया। साथ ही उपस्थित विधायक गण ने पोठिया पंचायत अंतर्गत जहांगीरपुर में बने पुल की ऊंचाई अधिक होने तथा अप्रोच की ढाल अधिक होने के कारण दुर्घटना की ज्यादा संभावना होने का मुद्दा लाया गया। तदनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता को इसकी स्थिति रोकने एवं इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने किशनगंज के विभिन्न प्रखंड की सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि जर्जर सड़को को रिपेयरिंग करना अति आवश्यक है। सिंचाई से संबंधित कार्य के लिए उत्पन्न समस्याओं को ठीक कराने एवं पंप की आधुनिक सुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। अटल मिशन फॉर रिजर्वेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) के जल मीनार से पानी की आपूर्ति नहीं होने का मामला प्रकाश में लाया गया है। विशेषकर किशनगंज शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 और 32 के पेयजल में आयरन एवं स्वस्थ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्य योजनाओं में माननीय सांसद द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत समेत अन्य उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन व स्वास्थ्य कर्मियों के अपेक्षित संख्या में पदस्थापन नहीं होने के संबंध में सदन को अवगत कराया गया। तदनुसार असैनिक शल्य चिकित्सक- सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा अंतर्गत सांसद के द्वारा सभी प्रखंडों में शिक्षक की कमी, विद्यालय भवन अनुपलब्धता, सीमांकन, भवन मरम्मती सुनिश्चित कराने तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक का निर्देश दिया गया। साथ ही, जिला अंतर्गत निजी विद्यालयों में नए सत्र में पाठ्य पुस्तक बदल देने की प्रवृत्ति को रोकने पर ठोस कदम उठाने और पुरानी किताबो के पुनर्प्रयोग पर निर्देश दिया गया। विधायक गण के द्वारा एनएचएआई के पुल से पानी टपकने तथा जेब्रा क्रॉसिंग बनाने पर निर्देश दिया गया। खनन से संबंधित समीक्षा के क्रम में सभी खनन घाट की सूची उपलब्ध कराने तथा खनन की निर्धारित सीमा पर विभागीय प्रावधान उपलब्ध कराने का मामला उठाया गया। बिजली से संबंधित प्रीपेड स्मार्ट मीटर से अत्यधिक बिलिंग होने का मामला लाया गया। कार्यपालक अभियंता, ऊर्जा को निर्देश दिए गए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख योजनाओं का अत्यधिक लाभ दिलवाने हेतु प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया। गौर करे कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए), पीएम पोषण योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), दीन दयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), जल-जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाय-जी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रूर्बन मिशन (एनआरयूएएक), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाय)-बी.पी.एल. परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम), स्मार्ट सिटी मिशन, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में साझा सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, टेलीकॉम, रेलवेज, हाइवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि जैसे अवसंरचना संबंधी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेवाई), एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस), परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई), मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एसएचसी), पी.एम.के.एस.वाई (एचकेकेपी) योजनाओं की समीक्षा की गई। वही सदस्यों को सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी पावरप्वाइंट प्रस्तुति द्वारा दिया। अध्यक्ष द्वारा योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपना विचार व्यक्त किया। सचिव-सह-डीएम, तुषार सिंगला ने कहा कि सदस्यों के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में डीएम, डीडीसी, एडीएम समेत जिला परिषद अध्यक्षा, किशनगंज के सभी चार विधान सभा क्षेत्र के विधायक, सभी नगर निकाय के मुख्य पार्षद, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायत राज के जन प्रतिनिधि के अतिरिक्त सभी संबधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!