राज्य

बरहट पंचायत में मध्य विद्यालय, कोईवा में आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, लोकसभा संयोजक विनय कुमार पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष हिमांशु सिंह, जिला मंत्री अभय यादव, टुनटुन यादव की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-109 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। सैकड़ों लाभार्थी शामिल हुए विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की उदासीनता के कारण बिहार में मात्र 13 प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन पाया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग के लाभुक परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त और पेपरलेस ईलाज उपलब्ध कराया जाता है। राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित बिहार सरकार के उदासीन रवैए से इस बेहतरीन योजना से बिहार के 87 प्रतिशत गरीब लाभुकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका। उन्होंने कहा कि जमुई के सभी गरीब लाभार्थियों को विभिन्न पंचायतों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी शोषित, वंचित, गरीब लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम करेंगे। आज से लाभार्थियों के सहयोग के लिए बरहट पंचायत से शुभारंभ किया गया और प्रयास है कि जल्द से जल्द जमुई के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाए। केन्द्र सरकार शोषित, वंचित, गरीब परिवारों एवं किसानों की सरकार है। जमुई की जनता के हितों की रक्षा एवं जमुई के विकास के लिए सदैव काम करने का प्रयास करते रहूँगी। जनता ने जिस विश्वास से जमुई की बेटी को आशीर्वाद दिया है, हम उनके आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करती रहूँगी।

सुमा देवी, उर्मिला देवी, कंचन देवी, पिंकी देवी, सुरेंद्र यादव, बजरंगी यादव, पारो यादव, नीलम देवी, संगीता देवी, लालू कुमार, कजरी देवी, ललन कुमार सहित कुल 109 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!