जमशेदपुर, सत्यम संजीवन ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में एमजीएम अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया और डेंगू से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए गए। सत्यम संजीवन ट्रस्ट के द्वारा सुपरीटेंडेंट सर को सम्मानित किया गया और वहां के सफाई कर्मियों का हौसला हमारी संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह ने बढ़ाया। उन लोगों के बीच बिस्कुट पैकेट और ब्रेड बाटा गया। सत्यम संजीवन ट्रस्ट के मेंबरों ने मिलकर और हमारे विशेष अतिथि सुपरिंटेंडेंट सर के साथ महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। करनदीप सिंह ने सुपरिंटेंडेंट सर का और वहां उपस्थित सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया। वहां के सफाई कर्मियों ने कहा कि आप सभी लोग आए और हम लोगों को मान सम्मान किया हम लोगों को बहुत अच्छा लगा ऐसे ही आपका सहयोग हर कदम पर मिलते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह, करनदीप सिंह, आकाश, रायना, ललन जी, कृष्ण कुमार ,सुमित और अन्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको तहे दिल से करनदीप सिंह सैनी ने धन्यवाद किया।