राजनीति
महिला को निर्वस्त्र कर पीटने वाले पर हो सख्त कार्रवाई…

जय प्रसाद =भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने पटना जिले के खुशरूपुर प्रखंड अंतर्गत मोहसिनपुर पंचायत में एक महादलित परिवार की महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने और मारपीट के बाद अभद्र व्यवहार करने के मामले की निन्दा की है। यह घटना बिहार के साथ पूरी मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना है।
उन्होंने राज्य सरकार से आरोपी को अविलम्ब गिरफतार कर मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दिलाने और पीड़ित महिला को जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान करने की मांग की है।
भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि आज के दौर में भी सामंती ताकतों के द्वारा महादलित परिवार की महिला को निर्वस्त्र किया जाना चिंता का विषय है। महिला के पति ने 1500 रुपया कर्ज पर लिया था, जिसे चुकता कर दिया। सूद का पैसा नहीं लौटाने पर महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई जिसमें महिला का सर फट गया। मारपीट के बाद मन नहीं भरा तो मुख्य आरोपी के पुत्र ने महिला के साथ अभद्र से अभद्र व्यवहार किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य परिषद सदस्य विनोद कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिला। जांच टीम ने कहा कि सूद का पैसा वापस नहीं करने को लेकर प्रमोद सिंह और उसके पुत्र ने घटना को अंजाम दिया है।भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बिहार की जनता से एवं अपनी पार्टी के तमाम इकाइयों से अपील की है कि इस शर्मनाक घटना के खिलाफ व्यापक और जबर्दस्त आवाज उठावें।