जमशेदपुर, डिमना से लेकर नारगा क्षेत्र का पहला लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया ।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, आदिवासी एकता मंच, झारखंड ने आज अपना पहला लाइब्रेरी क्रमश: बेकाे और पलासबनी पंचायत अंतर्गत डालापानी और पलासबनी गांव में उदघाटन किया । लाइब्रेरी का उद्घाटन गांव के ही माझी बाबा और वार्ड सदस्य के हाथों संपन्न किया गया ।
डिमना से लेकर नारगा तक आठ पंचायत है, जो एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और इस क्षेत्र का भी यह पहला लाइब्रेरी है ।
आदिवासी एकता मंच, झारखंड ने देखा कि इस क्षेत्र के आदिवासी समाज के छात्र छात्राएं बहुत कम संख्या में सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होते है ।समाज के बहुत सारे छात्र छात्राएं किताब कॉपी के कमी के कारण पढ़ाई भी अधूरा ही छोड़ देते है। मंच समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है । जिस वजह से मंच ने लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया था।
आने वाले दिनों में मंच हर पंचायत में एक एक लाइब्रेरी खोलने का काम करेगा । उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष दीनबंधु भूमिज, सचिव छोटू सोरेन सक्रिय सदस्य अर्जुन सोरेन, सुनीता टुडू, सुकलाल टुडू, सालगै, सुनील हेंब्रम, राजाराम मुर्मू, जैकब किस्कू, पन्नालाल सोरेन, लक्ष्मण हेंब्रम, सतीश सिंह, विजय सोय के साथ साथ दोनों गांव के ग्रामीण सम्मिलित थे ।